अल्मोड़ा: स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग पर किया प्रदर्शन, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल में धनगड़ी पुल संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग पर मंगलवार को प्रदर्शन किया।

किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार धनगड़ी पुल संघर्ष समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष सुनील टम्टा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता लंबे समय से गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने, मूल निवास मामले का निस्तारण और सशक्त भू-कानून बनाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। कहा कि एक सितंबर को क्षेत्र के सैंकड़ों लोग गैरसैंण पहुंचकर इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

दी यह चेतावनी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर राकेश बिष्ट, रवींद्र नेगी, हितेश बिष्ट, देव सिंह, मोहन सिंह, रितिका टम्टा, मोहन सिंह, आनंद राम आदि मौजूद रहे।