अल्मोड़ा: जिले में बढ़े डेंगू के मामले, एक मरीज में हुई पुष्टि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। वहीं अल्मोड़ा में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। अल्मोड़ा में सोमवार को डेंगू का एक मामला सामने आया है। जिससे डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद चिंता बढ़ गई है।

डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप

मिली जानकारी के अनुसार डेंगू का ताजा मामला सामने आया है और अब यहां डेंगू मरीजों की संख्या छह पहुंच गई हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी ने कहा कि सभी मरीज मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे। अस्पताल में जांच होने पर उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है।