अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में देश दुनिया से श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है। मंदिर के साथ यहां के दारूक वनों का भी लंबा इतिहास रहा है। ऐसे में मास्टर प्लान के तहत हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 1000 देवदार के पेड़ों को काटने की बात सामने आ रहीं हैं। हाल फिलहाल इस पर रोक लगी है।
चौड़ीकरण के नाम पर खत्म हो रहें जंगल और पहाड़, आने वाले समय में बहुत खतरनाक होंगे परिणाम
वही अब इस पर इंडियन यूथ फेडरेशन से जुड़े सदस्यों ने विरोध किया। जिस पर उन्होंने शनिवार को गांधी पार्क में शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी की। कहा कि सड़क चौड़ीकरण में किसी भी पेड़ को काटने नहीं दिया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि जागेश्वर धाम में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर देवदार के पेड़ काटे गए तो शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर भारती पांडे, अरमान चौधरी, दीपांशु पांडे, राकेश कुमार, सक्षम, सोनी मनकोटी, तनुजा, आकर्षण, अंकित, सुरेंद्र प्रसाद, रजनी टम्टा, पार्वती रौतेला, चंद्रा कोहली, राहुल सिंह, सौरभ नयाल, अनीशा आर्या, शिवानी हर्षित राणा, मनीष सिंह, गुंजन, शिफा, दिव्या आदि लोग मौजूद रहें।