अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग ने नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत मनाया गंगा उत्सव, यहां चलाया स्वच्छता अभियान, दीपदान, गंगा आरती व ध्यान आरती का किया आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंध ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में गंगा उत्सव के रूप में मनाया गया।

दिलाई यह शपथ

इस अवसर पर नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी एवं योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट के निर्देशन में योग विज्ञान के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के निकट बेतालेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें नदी एवं मन्दिर परिसर की सफाई की गयी। इसके उपरांत मन्दिर के पुजारी दिनेश चंद्र जोशी एवं  महंत राहुल गिरी के सहयोग से दीपदान एवं गंगा आरती की गयी। साथ ही योग विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी ने सभी को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए गंगा स्वच्छता शपथ दिलायी।

दी यह जानकारी

इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नमामि गंगे अभियान के अंर्तगत निरन्तर विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। उसी क्रम में आज भी गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।गंगा करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है। यह पतित पावनी है। यह न केवल मनुष्य के पापों को अपितु विभिन्न प्रकार के मनोशारीरिक रोगों का नाश करने में भी समर्थ है। गंगा एवं इसकी सहायक नदियों का संरक्षण करना परम् आवश्यक है। योग शिक्षक ललन कुमार ने कहा कि गंगा स्वच्छता की जो शपथ आज हम सबने ली है उसे अपने जीवन में आत्मसात करने से ही हम गंगा को दूषित होने से रोककर उसकी पवित्रता एवं पावनता को बनाए रख सकते हैं।

रहें उपस्थित

इसके उपरांत बेतालेश्वर मन्दिर परिसर पर ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इसके पश्चात योग विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा  सामूहिक जलपान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के योग  शिक्षक गिरीश अधिकारी,रजनीश जोशी, ललन कुमार, हिमानी रॉबिन , सीता राम, हेमलता अवस्थी , अमित जोशी के साथ ही अनुराधा, धामी,प्रकाश भट्ट,,अंकित बिष्ट,आदित्य गूरानी ,भावना बिष्ट, प्रदीप कुमार, चंदा नेगी,रोहित, गंगा ,प्रमोद बिष्ट  सौरभ, आदित्य, ललिता, माया, नेहा आर्या,गीतांजलि सिज़वाली, खुशी बिष्ट, अजय सिराड़ी, पवन सिराड़ी, जय सिराडी , नेहा भंडारी, दिव्या रावत केशव कुंवर, बबीता , पूजा बिष्ट, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।