अल्मोड़ा: विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मुकाबले में मेडिकल कॉलेज ने सिविल वन विभाग को हराया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में मेहरा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज ने जीता मैच

जानकारी के अनुसार जिसमें बीते कल शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री गोपाल सिंह जीना ने शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन मैच में सिविल वन विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 113 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल कॉलेज की टीम ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।