अल्मोड़ा: विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, अल्मोड़ा पुलिस ने मेडिकल इलेवन को हराकर जीता मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में  हेमवती नन्दन बहुगुणा खेल स्टेडियम अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 13.11.2024  को विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ। एसएसपी देवेन्द्र पींचा मुख्य अतिथि रहें।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जिसमें अल्मोड़ा पुलिस व मेडिकल इलेवन के मध्य मैच खेला गया। जिसमें मेडिकल इलेवन ने टॉस जीत कर बाॅलिंग का निर्णय लिया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। मेडिकल इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में अल्मोड़ा पुलिस ने मेडिकल इलेवन को 3 रन के पराजित किया। मैच में अल्मोड़ा पुलिस की ओर से जीत में अहम भूमिका निभाने पर कानि0 इरफान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।