अल्मोड़ा: छात्र छात्राओं को चुनावों से वंचित करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन, है प्रदेश के लिए बड़ा दुर्भाग्य – भूपेंद्र सिंह भोज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव निरस्त होने के फैसले को जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बीजेपी सरकार की छात्र राजनीति खत्म करने की साजिश करार दिया।

जारी बयान में कहीं यह बात

जिस पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के हर वर्ग के चुनावों से डर रही है, क्योंकि वो जानती है कि समाज के सभी वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं। कहा कि तभी प्रदेश में निकाय, पंचायत, छात्रसंघ से लेकर सभी चुनावों को टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को अपनी कुर्सी छीन जाने का डर सता रहा है, पूर्व के उपचुनावों में भाजपा की करारी हार से मुख्यमंत्री धामी को चुनावों में हार का डर सताने लगा है, उनको पता है कि किसी भी स्तर के चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है, इसलिए प्रदेश सरकार चुनावों को एक सोची समझी रणनीति के तहत टालती जा रही है।

प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को मुखर होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए – भूपेंद्र सिंह भोज

छात्र राजनीति को खत्म करने की साजिश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कर रहे हैं ,जो खुद एक समय इसी से निकले हैं, ये प्रदेश का दुर्भाग्य है‌। कहा कि छात्र छात्राओं को चुनावों से वंचित करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है‌। प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को मुखर होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कहा कांग्रेस पार्टी छात्र छात्राओं के साथ मजबूती से किसी भी संघर्ष में खड़ी रहेगी।