अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ के द्बारा 2021 में कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इस अस्पताल भवन की निर्माण की लागत 2 करोड़ 16रुपये है। लेकिन 2021मे अस्पताल का उद्घाटन हुआ कुछ दिनों के अस्पताल भवन निर्माण के लिए कनारीछीना पटवारी हेड क्वार्टर पास खुदाई शुरू हुई चंद दिनों तक काम चला थोडा बहुत मिट्टी काट कूट कर एक मैदान जैसा बना दिया उसके बाद कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद पडा है।
कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण की मांग रखी
अक्टूबर 2021के बाद अब 2022 चल रहा है लेकिन अभी तक ये अस्पताल भवन के बारे में शासन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी।
रीठागाड क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी का कहना है। लंबे समय से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्रथामिक अस्पताल भवन की मांग की यहां तक कि इस अस्पताल भवन निर्माण के लिए 2018 व 2020 मे रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन चक्काजाम करके कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण की मांग रखी।
2021मे उद्घाटन हुआ
माननीय विधायक रघुनाथ के द्बारा इस अस्पताल भवन के लिए दो करोण सोलह लाख रुपए स्वीकृत होने के बाद अक्टूबर 2021मे उद्घाटन हुआ । कुछ दिनों केलिए काम चला लेकिन अभी तक ये काम शुरू नहीं हुआ।
जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए मांग की
कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण को शीघ्र चालू करने के लिए समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी समिति सहचीव नन्दन राना,बालम सिंह,कुशाल सिंह,गिरीश चंद्र जोशी,किशन राम,मनोज सिंह,जगत सिंह, कुन्दन सिंह , आदि लोगों ने शासन प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए आपत्ति जताई और जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए मांग की।