अल्मोड़ा: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नगर की बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए डीएम व क्षेत्रीय विधायक को लिखा पत्र, की यह मांग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी महानगर की बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह व विधायक सुमित हृदयेश को पत्र लिखा‌।
    
जिलाधिकारी व विधायक को लिखा पत्र

जिसमें देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने जिलाधिकारी व विधायक को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि हल्द्वानी महानगर की अधिकांश नालियां बंद पड़ी है। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल होने से बारिश का पानी  जगह जगह रुक जाता है। रुके पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है,बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। कुंवर ने कहा कि उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने गुरुनानक मार्केट में नाली बंद पड़ी है,प्रेम सिनेमा के पास नाली बंद कर दी है, बाजार क्षेत्र मैं सभी नालियों का निकास बंद पड़ा है।
   
कहीं यह बात

कहा कि रोडवेज बस स्टैंड पर नाली बंद है। नगर में ड्रेनेज सिस्टम ठीक की जाय। नगर निगम के कर्मचारी आते है वह कहते हैं सफाई तो कर देंगे पर रुके पानी की निकासी बंद पड़ी नालियों खुलवाने से होगा। कुंवर ने कहा अगर बंद पड़ी नालियां नहीं खोली गई तो देवभूमी उद्योग व्यापार मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा।