अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती से जुड़ सकते हैं भक्त, यहाँ होगा सीधा प्रसारण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। वही विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

इतना पंहुचा तापमान

इससे यहां का तापमान माइनस तीन से चार डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में यहां पानी जमने लगा है। साथ ही जरूरी खबर सामने आई है। जिसके बाद अब विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की नित्य सायंकालीन आरती से भक्त अब घर बैठे-बैठे जुड़ सकते हैं।

फेसबुक पर सुविधा

इस संबंध में उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर हर रोज जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती के सीधा प्रसारण की व्यवस्था शुरू की है। वहीं जागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने बताया कि जागेश्वर धाम में जाड़ों के समय इन दिनों शाम करीब 5:30 बजे से सायंकालीन नित्य पूजन और उसके बाद आरती शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया कि यूटीडीबी ने जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती का अपने आधिकारिक फेसबुक पेज https://facebook.com/UttarakhandTourismOfficialPage पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू की है।