अल्मोड़ा: पशु बलि से नहीं, जल, पुष्प, नारियल आदि सात्विक उपायों से मंदिर में पूजा करें भक्त- गायत्री परिवार

गायत्री परिवार ने चितई में जनजागरण अभियान चलाया
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गायत्री परिवार द्वारा नवरात्र पर चितई गोलू देवता मंदिर में पुश बलि के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।

पशु बलि के खिलाफ चलाया जनजागरण अभियान

इसी क्रम में आज मंगलवार को भी भक्तजन चार बकरे लेकर आए थे, जिन्हे गायत्री परिजनों ने वापस लौटा दिया। गायत्री परिजनों ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों पर मंदिरों में पशुबलि पर रोक है। उन्होंने कहा कि भक्तों को जल, पुष्प, नारियल आदि सात्विक उपायों से मंदिर में पूजा करनी चाहिए।

यह लोग रहे शामिल

इस मौके पर जनजागरण अभियान में सुशीला तिवारी, प्रतिभा कांडपाल, रीता पांडे, मंजू बोरा, मंजू जोशी, मीनू भट्ट, डॉ. मीनाक्षी पांडे, निर्मला अधिकारी, ऊषा जोशी, डॉ. मीनाक्षी पांडे, भीम सिंह अधिकारी आदि लोग शामिल रहे।