अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर आज मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने धरना दिया।
की यह मांग
जिसमे आज अल्मोड़ा के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में समिति के संयोजक व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नजर अंदाज कर रही है। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। जिससे जनता परेशान हैं।
दी यह चेतावनी
इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर पार्षद हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, शहाबुद्दीन, राहत हुसैन, प्रतेश पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, घनश्याम गुरुरानी आदि मौजूद रहे।