अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
कहीं यह बात
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के कतई अनुकूल नहीं है। यहां के लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति इसे हटाने की लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की। चेतावनी दी कि जब तक डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं हो जाता संघर्ष समिति प्रत्येक सप्ताह सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
रहें मौजूद
इस मौके पर धरना प्रदर्शन में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, अख्तर हुसैन, महेश चंद्र आर्या, प्रताप सिंह सत्याल, रोबिन मनोज भंडारी, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, प्रत्येश कुमार पांडे समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।