अल्मोड़ा: डीडीए समाप्ति की मांग को लेकर दिया धरना, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में
पर्वतीय क्षेत्र में डीडीए समाप्ति की मांग को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने साप्ताहिक धरना दिया।

डीडीए हटाने की मांग

जिसमें उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर के गांधी पार्क में धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि डीडीए से सभी वर्ग के लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कहा कि डीडीए किसी भी तरह से पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं है। इससे कर्मचारी ले लेकर व्यापारी तक सभी लोग परेशान हैं। समिति सात साल से डीडीए हटाने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक डीडीए नहीं हटाया गया है।

रहें मौजूद

इस मौके पर यहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, आनंद बगड़वाल, प्रत्येश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, चंद्र शेखर बनकोटी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, पूरन सिंह रौतेला आदि रहे।