अल्मोड़ा: दीदी-भुलि आजीविका महोत्सव 2023–24 का होगा भव्य आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दीदी-भुलि आजीविका महोत्सव 2023–24 का आयोजन जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा इस वर्ष की आजीविका महोत्सव थीम ‘‘दीदी भुलि हाथ लगाल, उत्तराखंडक हौल अमृत काल‘‘ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सीएम करेंगे प्रतिभाग

इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस आजीविका महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे।

न बरते लापरवाही

जिलाधिकारी ने कहा कि इस आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी आधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है। उनका निर्वहन पूर्ण लगन के साथ करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

महोत्सव के कार्यों का लेआउट बनाएं

इस दौरान जिलाधिकारी ने वाहन व्यवस्था, खान-पान, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा इस महोत्सव के दौरान विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाये जाने है वे विभाग सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर ले। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि महोत्सव में आने वाले लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लिये सभी खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये तीन दिन के भीतर महोत्सव के कार्यों का लेआउट बनाकर प्रस्तुत करें।

यह लोग रहें उपस्थित

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,  परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी, जिला विकास अधिकारी एस0के0 पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।