अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में बीते कल दिनांक 04.05.2025 की सुबह
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण, कस्बा, नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग टोलियां बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 63 मकान मालिकों/ठेकेदारों/बाहरी लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी । जिसमें लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान लगभग 700-800 लोगो को चेक किया गया।
कोतवाली अल्मोड़ा
जिसमे योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में लगभग 70 पुलिस जवानों द्वारा नगर क्षेत्र में अलग-अलग 4-4 टोलिया बनाकर धारा की तूनी, एडम्स क्षेत्र, नियाजगंज व भ्यारखोला क्षेत्र में सघन सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 07 मकान मालिकों के विरुद्घ 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कुल 60,000 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 10 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना सल्ट
थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 1 मकान मालिक के विरुद्घ 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 5,000 हजार रुपये की नगद चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 4 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना देघाट
प्रभारी थानाध्यक्ष देघाट गंगा राम गोला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्घ 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 5,000 हजार रुपये की नगद चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूर करने वाले कुल 7 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना लमगड़ा
थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार व 01 दुकानदार द्वारा अपनी वेल्डिंग की दुकान में बिना सत्यापन मजदूर रखने पर ठेकेदार व दुकानदार के विरुद्ध 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 5000-5000 रुपये का नगद चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 8 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना दन्या
प्रभारी थानाध्यक्ष दन्या भगवान गिरी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 1 मकान मालिक के विरुद्घ 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 6 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना भतरौजखान
थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 1 मकान मालिक के विरुद्घ 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 5 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना सोमेश्वर
प्रभारी थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 5 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना चौखुटिया
प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 5 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।