अल्मोड़ा: दस सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बांह में काला फीता बांध किया कार्यबहिष्कार


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दस सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने आज शनिवार को बाह में काला फीता बांधकर कार्य बहिष्कार किया और विरोध किया।

इन मांगों के निराकरण की मांग

जिसमें वक्ताओं ने कहा कि कई बार मांग के बावजूद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इंजीनियर्स ने विभाग के पुनर्गठन, पीएमजीएसवाई मार्गों के रख रखाव का कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने, शासनादेश के मुताबिक कार्मिकों के वेतन का निर्धारण, कनिष्ठ अभियंताओं को अपर सहायक अभियंता में पदोन्नत करने, सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता, स्थानांतरण एक्ट के दुरुपयोग को रोकने आदि की मांग की।

दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही जल्द मांगों के निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

रहें मौजूद

यहां जिलाध्यक्ष कमल पालीवाल, प्रकाश चंद्र, शेखर पांडे, धीरज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।