अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रो. आशुतोष सयाना ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।
दिए यह आवश्यक निर्देश
जिसमें उन्होंने अस्पताल में ब्लड बैंक सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक का संचालन शुरू न होना गंभीर मामला है। इस व्यवस्था में जल्द सुधार हो। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर उन्होंने कहा कि यदि फैकल्टी की कमी के कारण ब्लड बैंक का संचालन नहीं हो रहा है तो इसके लिए संविदा पर फैकल्टी की तैनाती होगी। उन्होंने इसके लिए कॉलेज प्रबंधन से जल्द साक्षात्कार करवाने के लिए कहा।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेकर एसटीपी, वाटर स्टोरेज टैंक बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा, डॉ. अनिल पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।