अल्मोड़ा: दिव्यांग श्रद्धालु व्हील चेयर से करेंगे जागेश्वर धाम की परिक्रमा – मंदिर समिति

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जागेश्वर धाम आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब श्रद्धालु व्हील चेयर में बैठक बाबा की परिक्रमा कर पाएंगे। इसके लिए मंदिर समिति की ओर से तीन व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।

मंदिर समिति ने प्रथम चरण में तीन व्हील चेयर कराई उपलब्ध

जागेश्वर धाम में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। इनमें कई श्रद्धालु दिव्यांग भी होते हैं। माना जाता है कि बाबा के धाम की परिक्रमा के बाद ही पूजा अर्चना सफल होती है। दिव्यांगता के कारण श्रद्धालु परिक्रमा नहीं कर पाते हैं। प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए मंदिर समिति ने व्हील चेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के तहत मंदिर समिति ने प्रथम चरण में तीन व्हील चेयर उपलब्ध करा दी गई है।

दिव्यांगों को परिक्रमा में मंदिर समिति के वालंटियरर्स करेगें सहायता

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर व्हील चेयर बढ़ाई जा सकती हैं। बताया कि व्हील चेयर से परिक्रमा में दिव्यांग श्रद्धालु परिजनों की मदद ले सकते हैं। परिजनों की असमर्थता होने पर दिव्यांगों को परिक्रमा में मंदिर समिति के वालंटियरर्स सहायता करेंगे। इससे दिव्यांग श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।