अल्मोड़ा: पास लेने को लेकर हुआ विवाद, तीन लोगों ने कैंटर चालक के साथ कर दी पिटाई, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दो चालकों के बीच पास लेने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें मारपीट का मामला भी सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में ग्राम जाख निवासी गोविंद सिंह ने भतरौंजखान थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें कहा है कि शनिवार की सुबह वह कैंटर संख्या यूके 04 सीए 8719 में रामनगर से माल लेकर ताड़ीखेत जा रहा था। सुबह चार बजे कुमेरिया के पास वाहन संख्या यूके 19 सीए 1003 के चालक रोहित निवासी ग्राम सावलदेय, रामनगर आगे से वाहन लगाकर कैंटर रोका। कहा है कि चालक ने गोविंद काे कैंटर से खींचकर गिरा दिया। जबकि आरोपित के साथी दूसरा वाहन चालक धन सिंह निवासी नई बस्ती सावलदेय और तीसरा वाहन चालक लखपत निवासी रामनगर भी वहां आए। तीनों ने पीड़ित को अपने वाहनों से डंडे निकालकर पीटा। आरोप है कि तीनों ने कुमेरिया पर हार्न बजाकर पास मांगा था। पास लेने को लेकर तीनों से पीड़ित का विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों ने उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने बमुश्किल जान बचाई और वहां से भाग निकला।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रोहित, धन सिंह और लखपत के विरुद्ध आइपीसी की धारा – 323, 427, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।