अल्मोड़ा: कार और स्कूटी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद, मारपीट में बदला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के मालरोड स्थित चौघानपाटा में बीते‌ कल शनिवार को टक्कर लगने से विवाद बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पंहुची।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शनिवार को चौघानपाटा में कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। यह घटना सुबह 11 बजे की है। जब चौघानपाटा के पास आगे चल रही एक कार को पीछे से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी। इससे कार चालक ने कार रोककर स्कूटी चालक को पीट दिया। इससे भीड़ जमा हो गई। चालक से स्कूटी की चाबी लौटाने को कहा गया। लेकिन कार चालक नहीं माना। इस पर लोगों ने कार चालक को घेर लिया। जिसके बाद पता चला कि कार का पिछला हिस्सा पहले से ही टूटा हुआ था। इस पर लोग भड़क गए। विवाद बढ़ा तो लोगों ने कार चालक की धुनाई लगा दी। जिससे कार चालक के कान के ऊपर गंभीर चोट आ गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया।

मामले की ली जा रहीं जानकारी

इस संबंध में कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि फिलहाल मामले की जानकारी ली जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।