अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने बीडीसी बैठकों के लिए विकासखंडवार रोस्टर जारी कर दिया है।
डीएम ने दिए यह निर्देश
जिस पर डीएम विनीत तोमर ने तय रोस्टर के अनुसार अधिकारियों को बैठक में नियमित रूप से भाग लेने के लिए कड़े निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त विकासखंडों में क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारी अपने विभाग से संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं अनिवार्य रुप से भाग लें। क्षेत्र पंचायत की बैठक के रोस्टर के अनुसार बैठकों की तिथियां पूर्व निर्धारित होने के कारण किसी भी अधिकारी के समक्ष यह विकल्प नहीं रहेगा, कि वह इन बैठकों में प्रतिभाग नहीं कर सकें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों के लिए रोस्टर वर्ष 2024-25 के लिए विकासखंडवार बनाया गया है।
बैठक में जरूर करें प्रतिभाग
जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर के अनुसार जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। जिन अधिकारियों की ओर से बैठक में भाग नहीं लिया जाएगा उनके विरुद्व कार्यवाही की जाएगी।
बैठकों का यह है रोस्टर
जिसमें हवालबाग में क्षेत्र पंचायत की बैठक 22 जून, 10 सितंबर, 10 दिसंबर व 07 मार्च 2025, सल्ट में 26 जून, 19 सितंबर, 19 दिसम्बर, 18 मार्च 2025, द्वाराहाट 20 जून, 05 सितम्बर, 05 दिसम्बर, 05 मार्च 2025, स्याल्दे 28 जून, 24 सितम्बर, 24 दिसम्बर, 24 मार्च 2025, ताकुला 10 जून, 12 अगस्त, 12 नवम्बर, 13 फरवरी 2025, ताड़ीखेत 12 जून, 16 अगस्त, 20 नवम्बर, 19 फरवरी 2025, भिकियासैंण 29 जून, 27 सितम्बर, 27 दिसम्बर, 27 मार्च 2025, चौखुटिया 14 जून, 22 अगस्त, 26 नवम्बर, 22 फरवरी 2025, लमगड़ा 24 जून, 13 सितम्बर, 13 दिसम्बर, 12 मार्च 2025, भैंसियाछाना 07 जून, 06 अगस्त, 08 नवम्बर, 07 फरवरी 2025, धौलादेवी 18 जून, 29 अगस्त, 29 नवम्बर, 28 फरवरी 2025 की तिथि निश्चित की गई है।