अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गैस एजेंसी कार्यालय और कुछ बैंकों में जनता की भारी भीड़ को देखते हुए अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर की केवाईसी के लिए नगर के वार्डों सहित ग्राम सभाओं में कैम्प संचालित किये जाये।
संचालित हो कैंप
कहा वही आधार कार्ड अपडेट के लिए जनता की भारी भीड़ को देखते हुए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नये आधार कैम्प संचालित किये जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जनहितों के प्रति संवेदनशील होकर जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। विधायक मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से उपरोक्त संदर्भ में शीघ्र कदम उठाकर जनता को राहत देने की बात कही है।