अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला बार एसोसिएशन की चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है। चुनाव समिति ने प्रेस वार्ता कर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 11 सितंबर को होंगे। जबकि 5 सितंबर को नामांकन की तिथि तय की गई है।
276 अधिवक्ता करेंगे मतदान
विकास भवन स्थित बार सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में चुनाव समिति के मुख्य संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रकाश तिलारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कुल 276 अधिवक्ता मतदान में हिस्सा लेंगे। बताया कि नामांकन पत्रों का वितरण 2 से 4 सितंबर को किया जाएगा।
11 सितंबर को मतदान के बाद होगी मतों की गिनती
5 सितंबर को बार कक्षा में सभी पदों के लिए नामांकन पत्र जमा हो सकेंगे। 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि 8 सितंबर को चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा। 11 सितंबर को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इसी दिन मतगणना के साथ विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर शपथ दिलाई जाएगी।
मौजूद रहे
यहां वरिष्ठ अधिवक्ता और चुनाव समिति के सदस्य भगवती प्रसाद पांडे, वैभव पांडे, कमलेश कुमार, विमला नवींद्र, संतोष कुमार पंत, त्रिभुवन शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।