अल्मोड़ा: यातायात व्यवस्था को परखने नगर भ्रमण पर निकले जिले के डीएम व एसएसपी, जागरूकता के साथ वितरित किये निःशुल्क हेलमेट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज रविवार दिनांक 26/10/2025 को जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह व एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आम नागरिकों विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के साथ निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। 

की यह अपील

नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर ही सुरक्षित यात्रा करने की अपील की। लोगों से अपील की स्वयं हेलमेट का उपयोग करें और अपने परिवारजनों,मित्रों व परिचितों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के अभियानों को चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता बढ़ाना और हेलमेट पहनने को प्रोत्साहित करना है। डीएम और एसएसपी द्वारा निर्माणाधीन केमू स्टेशन का जायजा लिया गया। साथ ही शहर की नई बनी पार्किंग स्थलों भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दोनों अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

रहें मौजूद

इस दौरान एसडीएम सदर,‌ संजय कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय,निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी यातायात निरीक्षक, दरबान सिंह मेहता, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।