अल्मोड़ा:राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले को मिले चार कांस्य

नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के तीन छात्र व तीन छात्राओं ने खेल महाकुंभ 2023 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्राची रावत, प्राची आर्या, प्रियंका जोशी व चिराग बोरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

जनपद को मिले चार कांस्य

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया  कि खेल महाकुंभ 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में हो रहा है, जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग अंडर – 1417 में प्रतिभाग किया। जिसमें चार कांस्य पदक प्राप्त किये है।अंडर -14 17 में प्राची रावत, प्राची आर्या, प्रियंका जोशी, चिराग बोरा को कांस्य पदक, सैटफिकेट व कैश देकर सम्मानित किया गया और नितिश कुमार व कुनाल रावत को अच्छा प्रदर्शन करने पर सैटफिकेट से सम्मानित किया गया ।

समस्त जनों ने शुभकामनाएं प्रदान की

इस उपलक्ष्य में युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, संदीप कुमार, टी0 एस0 गड़िया, कराटे व जूडो कोच यशपाल भट्ट, हरीश सिंह चौहान, राजेन्द्र जोशी, अशोक कुमार मनकोटी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी छात्र व छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं प्रदान की।