अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल बुधवार को जिला योजना समिति की कलक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित हुई।
वित्तीय वर्ष 2026-26 के लिए 7475.70 लाख रुपये की जिला योजना अनुमोदित
जिला योजना की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रुपये 7475.70 लाख के परिव्यय को अनुमोदित किया गया। इस परिव्यय में 5715.70 लाख सामान्य, 1737.30 लाख एससीएसपी और 22.70 लाख टीएसपी के लिए शामिल हैं। योजना के तहत 1320.47 लाख जल संस्थान, लोनिवि को 1053.47 लाख, पीआरडी व युवा कल्याण को 507.45 लाख, पर्यटन विभाग को 450 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ को 320 लाख, पेयजल निगम 540 लाख, कृषि विभाग को 320 लाख, शिक्षा विभाग को 370 लाख, पशुपालन को 386 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
किया शिलान्यास
वहीं प्रभारी मंत्री ने बैठक से पूर्व यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत कला एवं विज्ञान संकाय के भवन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिसकी लागत 26 करोड़ रुपये है।
रहें मौजूद
बैठक में रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, मेयर अजय वर्मा, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसडीएम संजय कुमार, ललित लटवाल, नवीन बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।