अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 18/12/2025 को “अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” व नालसा आशा एस.ओ.पी के अनुक्रम में रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में 5 दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (FLN) सेवारत प्रशिक्षण प्राथमिक हवालबाग कार्यक्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
दी यह जानकारी
जागरूकता शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत (” एक मुठ्ठी आसमान “) चलाकर किया गया। उपस्थित अध्यापकगणों को अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के कानूनी अधिकार, कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, बाल विवाह प्रतिषेध, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों,बच्चो व महिलाओं के अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता, चाईल्ड लाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, श्रमिको के अधिकारों आदि के विषय में जागरूक किया गया व पंफ्लेट वितरित किये गए।
रहें उपस्थित
इस शिविर में सन्दर्भ दाता सी.पी आर्या, महेन्द्र सिंह रावत, हीरा चिलकोटी व अधिकार मित्र उपस्थित रहें।