अल्मोड़ा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी कानूनी जानकारी, आयोजित की यह प्रतियोगिता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। अल्मोड़ा में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार दिनाँक 26/11/2024 को राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया अल्मोड़ा में संविधान दिवस के अवसर में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के बारे में कानूनी जानकारी दी  गई।

प्रतियोगिता का आयोजन

उसके पश्चात वाद विवाद, सलोगन, निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमे वाद विवाद में प्रथम पूजा लटवाल, द्वितीय प्रिया बज़ेठा तृतीय स्थान आदित्य का रहा। सलोगन में प्रथम निशा आर्या द्वितीय कशिश लटवाल तृतीय विद्यांशी बिष्ट व‌ निबंध में ज्योति कपिल द्वितीय पेक्षा लटवाल तृतीया खुशी आर्या रहीं। निर्णायक की भूमिका में राजेश कुमार, सुजान सिंह चम्याल, दीपा भाकुनी, सुरेश चन्द, रमेश चंद फुलेरिया रहें।

रहें मौजूद

इस मौके पर अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत रहे।