अल्मोड़ा: जिला स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जीआईसी भिकियासैंण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सम्मेलन आयोजित किया गया।

यह रहें मुख्य अतिथि

जिसमें गुरूवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा रहें। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसके बाद सांसद ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए ब्लाॅक समन्वयक, आशा फैसिलिटेटर और आशाओं को प्रशस्तिपत्र, प्रतीक चिह्न और चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया।

इन्हें किया गया सम्मानित

इसमें ताकुला राजेंद्र प्रसाद के प्रथम स्थान पाने पर उन्हें पांच हजार, आशा फैसिलिटेटर में ताड़ीखेत की नीमा भट्ट के पहले स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पांच हजार, दूसरे स्थान पाने वाली द्वाराहाट की शीला भट्ट को तीन हजार और तीसरे स्थान पाने वाली चौखुटिया की गंगा पटवाल को एक हजार रुपये का चेक दिया गया। वहीं धौलादेवी की आशा सुनीता देवी के प्रथम स्थान पाने पर उन्हें पांच हजार, द्वितीय स्थान पर रही देघाट की नीमा देवी को तीन हजार और भैसियाछाना की हेमा भट्ट के तृतीय स्थान पर पर उन्हें एक हजार रुपये का चेक दिया गया और सम्मानित किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट, सीएमओ डाॅ. आरसी पंत, जिला लेखा प्रबंधक योगेश जोशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट, जिला आशा समन्वयक गोकुलानंद जोशी, बीडीओ रमेश सिंह बिष्ट, डॉ. पियूष रंजन आदि मौजूद रहे।