अल्मोड़ा: जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता, फाइनल मुकाबले में आराध्या व गौरव ने जीती ट्राॅफी, अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसके अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए।

प्रतियोगिता का आयोजन

जानकारी के अनुसार शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बालिका वर्ग में आराध्या और बालक वर्ग में गौरव ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच बालिका वर्ग में आराध्या और रिद्धी के बीच खेला गया। आराध्या ने रिद्धी को 3-1 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी जीती। बालक वर्ग का मुकाबला गौरव कन्नौजिया और अभियोदय के बीच हुआ। गौरव ने अभियोदय को आसानी से 3-0 से हराकर ट्रॉफी जीती। खेल विभाग की ओर से विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

वहीं अब अंडर-17, 19 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता 20 से 22 अगस्त को हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।