अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 06.11.2024 को अल्मोडा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ बीते मंगलवार को हुआ।
जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा में किया गया था। जिसमें पुरुष वर्ग का फाइनल में जतिन शर्मा ने दीपक शर्मा को 2-1 से पराजित किया। अंडर-11 बालक वर्ग में व्रिशांक साह ने अभ्युदय धपोला को 2-1 से पराजित किया। अंडर-11 बालिका वर्ग में विजेता अमाया सहगल ने यासिका भाकुनी को 2-1 से पराजित किया। अंडर-13 बालक वर्ग में अभ्युदय धपोला ने व्रिशांक साह को 2-1 से पराजित किया। अंडर-13 बालिका वर्ग में सुगंधा आर्या ने वैभवी पेटशाली को 2-1 से पराजित किया। अंडर-15 बालक वर्ग में गौरव कन्नौजिया ने उरूज बक्स को 3-2 से पराजित किया। अंडर-15 बालिक वर्ग में अक्षिता पांण्डे ने रिद्वी जोशी को 2-1 से पराजित किया। अंडर-17 बालक वर्ग में उरूज बक्स ने रक्षित कोश्यारी को 2-1 से पराजित किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में अक्षिता पाण्डे ने ऐना बक्स को 2-1 से पराजित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में अथर्व नैलवाल ने मयंक पाण्डे को 2-1 से पराजित किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में जिज्ञासा बिष्ट ने रैना बक्स को 2-1 से पराजित किया, पुरुष वर्ग में जतिन शर्मा ने दीपक शर्मा को 2-1 से पराजित किया।
वितरित किए पुरस्कार
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा बारामंण्डल के विधायक मनोज तिवारी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्प्रिंग डेल्स स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना, पूर्व जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, जिला अध्यक्ष कांगेस पार्टी भुपेन्द्र भोज, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष दीप सिंह डांगी देवभूमी व्यापार मंण्डल के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार आदि अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।
दी यह जानकारी
वहीं संस्था के सचिव हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 10 नवंबर से 13 नवंबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले कि टीम का चयन किया गया। जो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रनिनिधित्व करेंगे।
रहें उपस्थित
समापन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गिरीश उप्रेती, वरिष्ट उपाध्यक्ष निर्मल रावत उपाध्यक्ष विक्रम साह सचिव हरेन्द्र प्रसाद, उपसचिव शाकिब सिदिकी, हिमांशु पेटशाली, कोषाध्यक्ष सुमित साह, मोहन चन्द्र पाण्डे, प्रदीप बनकोटी नरेन्द्र बगड़वाल अतुल वर्मा, धीरज रावत, कपिल सहगल, भरत पांण्डे, हिमांशु वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।