अल्मोड़ा: आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय ट्रायल, 38 खिलाड़ियों का चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय ट्रायल हुए। यह ट्रायल खेल विभाग की ओर से हुए। जो 13 और 14 मई को हुए। इसमें बालक- बालिका वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल हुए।

जिला स्तरीय ट्रायल में 38 खिलाड़ी सफल

जानकारी के अनुसार इस ट्रायल में जिले के 10 से 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे जिला स्तर पर 38 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ट्रायल में खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, शटल रन, स्टैंडिंग बॉड जंप, मेडिसन बॉल पुट प्रतियोगिता हुई। चयनित खिलाड़ियों को अब 19 और 20 मई को राज्य स्तरीय ट्रायल में अपना दम दिखाना है।