अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने वर्ष 2021-22 के लिए चिकित्सालय के 1.5 करोड़ रूपये के बजट का किया अनुमोदन

आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में रानीखेत चिकित्सा प्रबन्धन समिति की संचालक मण्डल की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली।

2021-22 के लिए चिकित्सालय के 1.5 करोड़ रू0 के बजट का अनुमोदन-

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2021-22 के लिए चिकित्सालय के 1.5 करोड़ रू0 के बजट का अनुमोदन किया। इस बजट के माध्यम से चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में औषधि, सर्जिकल सामग्री, मशीन, साज-सज्जा, सामग्री सम्पूर्ति व विभिन्न मदों में प्रस्तावित बजट व्यय किया जायेगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत् कर्मचारियों का वित्तीय वर्ष हेतु नवीनीकरण किये जाने हेतु अनुमति प्रदान की साथ ही एनएचएम से प्राप्त होने वाले विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि को व्यय करने की अनुमति दी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सविता हयांकी के अलावा पी0एमएस0 रानीखेत चिकित्सालय डा0 के0के0 पाण्डे, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे के अलावा समिति के सदस्य दीप भगत आदि उपस्थित रहे।