अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने 17 अक्तूबर को स्याल्दे के चिचौन के पास हुई कार दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।
एसडीएम भिकियासैंण जांच अधिकारी नामित
उन्होंने एसडीएम भिकियासैंण को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं। इस वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।