अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में जल्द रीजनल एवं जिला वैक्सीन स्टोर खुलेगा।
बनेगा यह स्टोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के लोगों को जल्द रीजनल एवं जिला वैक्सीन स्टोर की सौगात मिलेगी। इसके लिए विभाग की ओर से शासन को पांच करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी गई है। जल्द ही स्टोर के भवन के तैयार होने की उम्मीद है। इसके लिए पांच करोड़ की लागत से रीजनल एवं जिला वैक्सीन स्टोर का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रीजनल एवं जिला वैक्सीन स्टोर मेडिकल कॉलेज अधीन बेस अस्पताल में स्थापित था लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने के बाद स्टोर को सीएमओ कार्यालय में स्थापित किया गया। जिससे अल्मोड़ा सहित बागेश्वर और पिथौरागढ़ को भेजे जाने वाले बच्चों के टीके सहित अन्य वैक्सीन के रखरखाव में दिक्कत हो रही थी। अब इस स्टोर के बनने से अल्मोड़ा सहित सब सेंटर बागेश्वर और पिथौरागढ़ को भी यहीं से टीकों का आवंटन किया जाएगा।