अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला अल्मोड़ा द्वारा उदय शंकर नाट्य अकादमी में दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान विधायक तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हर संभव प्रयास किया जाएगा।
समस्याओं पर हुई चर्चा
शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक विभिन्न माध्यमों से लंबित समस्याओं के निराकरण की गुहार लगा रहे है। लेकिन सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। शिक्षकों ने दाम्पत्य नीति के आधार पर अंतरमंडलीय, अंतरजनपदीय स्थानातंरण करने, विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताते हुए नए तकनीक पर विशेष ध्यान देने, जिला स्तर पर अंबेडकर भवन का निर्माण, पदोन्नति पर आरक्षण की मांग, प्राथमिक से माध्यमिक तक रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने समेत छात्रवृत्ति योजना का सरलीकरण करने और शिक्षकों के पठन पाठन के अलावा अन्य कार्यों से मुक्त रखने की मांग उठाई।
सीएम को भेजा ज्ञापन
इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा जिले के विकास खंडों से शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। समस्याओं के जल्द निराकरण को शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा।
रहें मौजूद
प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, महामंत्री महेंद्र प्रकाश, भारत भूषण साह, सोहन लाल, संजय भाटिया, भूपाल कोहली, सुंदर आर्या, संजय कुमार टम्टा बुद्धिस्ट, आनंद सिंह विद्रोही, अनिल, शुभाष चंद्र, नीलम कोहली, संजीव कुमार, प्रकाश चंद्र, वीरेंद्र कुमार, ललित मोहन, नंद किशोर, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र ग्वासाकोटी, सुनील बाराकोटी, महेंद्र प्रकाश समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।