अल्मोड़ा: मंडल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू, बागेश्वर ने जीता उद्घाटन मुकाबला, इतनी टीमें कर रहीं प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मंडल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं।

बागेश्वर ने जीत दर्ज की

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से अनुसूचित जाति की ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त लियाकत अली खान ने किया।जिसमें बीते कल सोमवार को बागेश्वर बी और धारचूला के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें बागेश्वर बी की टीम ने 25-23 और 25-17 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।

यह टीमें कर रहीं प्रतिभाग

इस प्रतियोगिता में नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं।