अल्मोड़ा: डीएम ने डंपर हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच को एसडीएम जैंती व भनोली को जांच अधिकारी किया नामित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जानकारी दी।

जांच अधिकारी नामित

जिसमें उन्होंने बताया कि आठ नवम्बर को तहसील भनोली में बेलक गांव के तोक धरमखोर के पास दन्या से काण्डानौला जाते समय एक डम्पर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी। बताया कि वहीं इस दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच को एसडीएम जैंती व भनोली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी एक पक्ष के भीतर आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराएं।