अल्मोड़ा: डीएम ने भुजान, सल्ट व जाखनदेवी दुर्घटना मामले में दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पिछले साल 26 दिसंबर को तहसील रानीखेत के ग्राम बोहरा गांव के भुजान के पास वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया

बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच अधिकारी उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष अंदर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। दरअसल दुर्घटना में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था।

एसडीएम सल्ट को जांच अधिकारी नामित किया

इसके अलावा जिलाधिकारी विनित तोमर ने पांच जनवरी को तहसील सल्ट के ग्राम डगुला- मनहैत- पीपना मोटर मार्ग में वाहन दुघर्टना की जांच को एसडीएम सल्ट को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को वाहन दुर्घटना के कर्म की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया

इसके अलावा डीएम ने मालरोड में मोटर साईकिल दुर्घटना की जांच के लिए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई थी।