अल्मोड़ा: डीएम ने अलग-अलग तहसीलों में हुए सड़क हादसों की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश

अल्मोड़ा: डीएम वंदना ने जिले की अलग-अलग तहसीलों में हुए तीन सड़क हादसों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारियों को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए पंद्रह दिनों में जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

दोनों मामलों की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती भनोली को है

जिलाधिकारी ने बताया कि पंद्रह अप्रैल को भनोली तहसील में आरतोला से दो सौ मीटर की दूरी पर वाहन संख्या यूके-04-पीए-0071 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। डीएम ने कहा कि 18 अप्रैल को ही सल्ट तहसील के रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर टोटाम के पास वाहन संख्या यूके-04 सीए-5282 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती भनोली को है । जांच अधिकारी बनाया गया है। मामले की रिपोर्ट एक पखवाड़े के अंदर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।