जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि दिनॉंक 06 मार्च, 2023 को तहसील रानीखेत के ग्राम नौगॉव, काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटरमार्ग में वाहन संख्या यू0के0-01 टी0ए0-4090 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उक्त वाहन में वाहन चालक सहि 06 व्यक्ति सवार थे, जिसमें समस्त घायलों को चोट आयी, घायलों को उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा ले जाया गया।
मजिस्ट्रियल जॉच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जॉच अधिकारी नामित किया
उन्होंने उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक प़क्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अन्य दुर्घटना के भी दिए जांच के आदेश
- जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि दिनॉंक 06 अप्रैल 2023 को लगभग 04ः30 बजे तहसील रानीखेत के ग्राम बयेड़ी अन्तर्गत विल्लेख-बयेड़ी-भुजान मोटर मार्ग पर टैक्सी वाहन सं0 यू0के0-04टी0ए0-046084 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।
मजिस्ट्रियल जांच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया
उन्होंने उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक प़क्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।