अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जेएस रावत, व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने विद्यार्थियों से आदर्श नागरिक बनने की अपील की। उन्होंने महात्मा गाँधी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। उन्हेंने बताया कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों को भी इंजीनियरिंग व मेडिकल की पेस एकेडमी द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी द्वारा विद्यालय की पत्रिका ‘स्मृति’ का विमोचन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि विद्यालय की पत्रिका स्मृति का प्रकाशन किया गया है एवं इसे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से ही प्रकाशित किया गया है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की पत्रिका स्मृति का अनावरण भी किया एवं इसे नवाचारी कदम बताया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब का भी भ्रमण किया एवं वहां पर बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखा एवं इनकी सराहना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में डॉ कंचन वर्मा,वीपीकेएस के वैज्ञानिक बृज मोहन पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर,व्यवसायी आनंद सिंह बिष्ट,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर आशीष रावत, डॉ जी एस रावत, डॉ ललित जलाल,एसएमसी अध्यक्ष रवींद्र सिंह मूसयूनी,पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, एसएमसी सदस्य लक्ष्मण राम, मधन सिंह,टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल,धन सिंह धौनी,प्रमोद पांडे ,नवीन वर्मा, सुनीता बोरा,भावना वर्मा, हिमांती टम्टा,योगिता तिवारी, डॉ निर्मला सुयाल, रेखा आर्या, राकेश कुमार, विक्रम चंद्र आदि उपस्थित रहें ।