अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में डीएम आलोक कुमार पांडे ने शुक्रवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
दिए यह निर्देश
जिसमें डीएम ने अधिकारियों को अघोषित विद्युत कटौती नहीं किए जाने और दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि समय समय पर लॉपिंग कर लाइनों को साफ रखा जाए और विद्युत खंभों का अवलोकन किया जाए। कहा समय-समय पर विद्युत खंभों का निरीक्षण किया जाए।
रहें मौजूद
इस बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत अमित कटारिया, अधिशाषी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा समेत अन्य खंडों के अधिकारी मौजूद रहे।