अल्मोड़ा: मरीजों को किसी भी हाल में बाहर की दवा न लिखें-डॉ.तारा, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं

कुमाऊं मंडल स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तारा आर्या ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण। मरीजों को बाहर की दवा लिखने के मामले में डाक्टरों के साथ बैठक की। मरीजों को बाहर से दवा नहीं लिखने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण:

निदेशक डॉ.तारा ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कक्ष, जांच लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, प्रशासनिक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।

साफ सफाई और दवा बाहर से न लिखने के दिए निर्देश:

उन्होंने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने, मरीजों को हर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिए जाने आदि के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सभी डाक्टरों को जेनरिक और अस्पताल की ही दवा लिखने के निर्देश दिए।

महिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण:

इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं से यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

मौजूद रहे:

इस मौके पर सीएमओ डॉ.आरसी पंत, पीएमएस डा. कुसुमलता आदि मौजूद रहीं।