अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में जिला अस्पताल में डॉक्टर पर फर्जी मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाया गया है। जिसमे कहा गया है कि हल्द्वानी की एक शिक्षिका का स्थानांतरण सितम्बर में हल्द्वानी से बागेश्वर जिले के एक स्कूल में हुआ। इसके बाद शिक्षिका जिला अस्पताल के एक डॉक्टर से 42 फीसदी दिव्यांग का मेडिकल सार्टिफिकेट बनवा लेती है। जिसके बाद स्थानांतरण में स्टे लगाने के लिए न्यायालय पहुंचती है। बताया कि इसके बाद आरटीआई लगाने पर खुलासा होता है कि बिना किसी आधार पर शिक्षिका का फर्जी मेडिकल सार्टिफिकेट बनाया गया। इसके बाद अस्पताल ने मान्य कर मेडिकल बोर्ड को भी प्रेषित किया गया। जब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद संबंधित डॉक्टर की ओर से मेडिकल प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में वीडियो वायरल हो रहा है।