अल्मोड़ा: कोलकाता प्रशिक्षु डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में चिकित्सकों में आक्रोश, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

आज होगा पूर्ण बहिष्कार

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के एक मेडिकल कालेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या मामले में चिकित्सकों में आक्रोश बना हुआ है। जिस पर चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के रानीखेत के अध्यक्ष डाॅ. अशोक टम्टा ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। कहा कि इस घटना के विरोध में आज शनिवार को रानीखेत में चिकित्सक पूर्ण कार्य बहिष्कार होगा।