अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में जल्द होगी चिकित्सको के रिक्त पदों पर तैनाती, चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने दिए यह आदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में जल्द चिकित्सकों के रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।

की बैठक

चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. सयाना मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक ली। इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।

दो स्त्री रोग विशेषज्ञ को अटैच करने के दिए आदेश

इस मौके पर उन्होंने जल्द ही फैकल्टी की तैनाती का आश्वासन दिया। उन्होंने 24 घंटे पैथोलॉजी लैब का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को रेफर किए जाने के बजाए मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध संसाधनों से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। साथ ही दो स्त्री रोग विशेषज्ञ को अटैच करने के आदेश दिए।