अल्मोड़ा: एडम्स के खेल मैदान में हुआ डॉग शो, अलग अलग नस्ल के कुत्तों ने करतब दिखाकर जीता लोगों का दिल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल रविवार को स्ट्रीट डॉग ऑफ अल्मोड़ा की ओर से डॉग शो आयोजित किया गया।

यह रहें मुख्य अतिथि

जिसमें नगर के एडम्स स्कूल के खेल मैदान मे डॉग-शो आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक व पशु प्रेमी कामनी कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका पशु चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र गर्ब्याल, डॉ. करन गुप्ता और डॉ. अंकित गुप्ता ने निभाई।

लोगों में दिखा उत्साह

इसमें बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम में अलग-अलग नस्ल के कुत्तों का संस्था की ओर से विभिन्न शो कराये गये। जिसमें फैंसी ड्रस, डॉग ट्रेनिंग आदि का आयोजन हुआ। इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह दिखा।