अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आज धूमधाम से डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।
जयंती में कार्यक्रम का आयोजन

इस मौके पर सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा अल्मोड़ा महानगर में प्रथम बार भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती पर प्रातः 10 बजे सिद्वनौला मंदिर से संकल्प यात्रा एंव झाँकी का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा शुभारंभ करते हुए सामाजिक समरसता विचार मंच के समरसता के भाव को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना की।
संकल्प यात्रा का सूक्ष्म जलपान
संकल्प यात्रा सिद्वनौला मंदिर से नन्दादेवी मंदिर परिसर तक निकाली गयी। संकल्प यात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत और डाॅ. अम्बेडकर के जयकारे लगाये। नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा द्वारा संकल्प यात्रा का सूक्ष्म जलपान का आयोजन करके स्वागत किया।
किया गया सम्मानित
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया। जिनमें चिकित्सा के क्षेत्र में डा. ऊषा उप्रेती, शिक्षा के क्षेत्र में हेमलता वर्मा, खेल के क्षेत्र में रितिक राज, संस्कृति के क्षेत्र में रमेश लाल, हस्तशिल्प के क्षेत्र में सुरेश टम्टा, कला के क्षेत्र में सुनील कुमार, वरिष्ठ नागरिक फूलचन्द्र मेहर, सामाजिक क्षेत्र में आशीष वर्मा सहित सभी को प्रतीक चिन्ह ऒर अगंवस्त्र एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच द्वारा मल्ला महल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ज्येष्ठ वर्ग में दिया पाण्डे प्रथम, संजना द्वितीय एंव शुभम सिंह जलाल तृतीय रहे । कनिष्ठ वर्ग में इशिका जोशी प्रथम, दक्ष मेहरा द्वितीय एंव दिव्यांशी मेहरा तृतीय रहे। सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागी अन्य बच्चों को सांत्वना स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यह रहें मुख्य अतिथि
मुख्य कार्यक्रम जयन्ती समारोह का गीता भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा , कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर अजय वर्मा एंव विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी रमेश लाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी एंव अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन
समारोह में सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया नृत्य एंव देशभक्ति के गीतों एंव नृत्य प्रस्तुत किये। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा वंदना एंव देशभक्ति के गीत ऒर डा. अम्बेडकर के जीवन पर नाटक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बाबासाहेब को संविधान का जनक बताते हुए युग पुरूष की संज्ञा देते हुए महान समाज सुधारक बताया ।
रहें मौजूद
इस अवसर पर संकल्प यात्रा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, निर्वतमान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री सिकंदर पवार, रमेश लाल, गोपाल राम , जोगेन्द्र प्रसाद, पीयूष कुमार, प्रकाश भट्ट , देवेन्द्र भट्ट , नमित जोशी, जगत तिवारी,वीरेन्द्र, राहुल कुमार, आशीष जोशी, दीप चन्द्र जोशी, दिनेश मठपाल, विनोद गिरी गोस्वामी,राजिक अली अंसारी, यात्रा संयोजक किशन लाल सहित अनेक लोग मौजूद रहें। जयन्ती समारोह में सह संयोजक राजेन्द्र बोरा, प्रकाश भट्ट, अभिजीत तिवारी, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी, मनीष तिवारी, डा. सी पी फुलोरिया, पार्षद संजय जोशी, अमित साह, अर्जुन बिष्ट, मीरा मिश्रा, इन्द्रमोहन भण्डारी , अभिषेक जोशी, लीला बोरा, रेखा आर्या, धर्मवीर, दिनेश मठपाल, देवेन्द्र भट्ट , लता पाण्डेय, गोविन्द पिल्खवाल, रूप सिंह, जसोद सिंह , मनीष जोशी, कैलाश गुरूरानी , संदीप नयाल, विक्की बिष्ट, बीना नयाल, चम्पा पाण्डेय , अमित साह सहित अनेक लोग मौजूद रहें।